Home » कृष्ण जन्माष्टमी पर राम लीला का किया क्सिक आयोजन

कृष्ण जन्माष्टमी पर राम लीला का किया क्सिक आयोजन

by
कृष्ण जन्माष्टमी पर राम लीला का किया क्सिक आयोजन
कृष्ण जन्माष्टमी पर राम लीला का किया क्सिक आयोजन

लक्ष्मण परशुराम संवाद सुनने को भोर तक डटे रहे श्रोतागण

फफूंद । कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर के मुहल्ला तिवारियान स्थित दया लक्ष्मी मन्दिर पर धनुष भंग लीला का मंचन किया गया । रामलीला कलाकारों ने सुन्दर अभिनय का प्रदर्शन किया / धनुष भंग लीला देखने के लिए श्रोतागण भोर तक डटे रहे और लीला का लुफ्त उठाते रहे। जन्माष्टमी पर्व पर नगर के दया लक्ष्मी मन्दिर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम क़ी लीलाओं का मंचन किया गया।

यह भी देखें : यहां कैदियों ने वसुदेव-देवकी, कृष्ण और कंस बनकर की कृष्ण लीला

धनुष भंग की लीला में राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर का आयोजन रखा गया जिसमें दूर-दराज के राजाओं को आमंत्रित किया गया। राजाओं ने धनुष तोड़ने का काफी प्रयास किया मगर निराश होकर अपने आसन पर बैठ गए मुनि विश्वामित्र ने भगवान राम को धनुष तोड़ने का आदेश दिया गुरु की आज्ञा पाते ही भगवान राम ने धनुष को दो भागों में विभक्त कर दिया । धनुष टूटते ही जय श्री राम के नारों से पंडाल गूंज उठा। भगवान राम के धनुष तोड़ते ही सीता जी अपनी सखियों के साथ वरमाला लेकर भगवान राम के पास पहुंची उन्होने जैसे ही भगवान राम को वरमाला पहनाई वैसे ही पंडाल जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।

यह भी देखें : सीएम योगी का बड़ा ऐलान ,मथुरा में में शराब और मांस की बिक्री पर लगेगी रोक

तपस्या में लीन परशुराम ने धनुष टूटने की आवाज सुनकर जनकपुरी आ धमके और धनुष तोड़ने वाले की तलाश करने लगे महार्षि परशुराम को क्रोध में देखकर उपस्थित जनता भयभीत हो उठी। इसी बीच लक्ष्मण और परशुराम के बीच धनुष को लेकर छिड़ा संवाद भोर तक चलता रहा। नगर में वारिश होने के बावजूद श्रोतागणों में काफी उत्साह दिखाई दिया।क़ार्यक्रम आयोजक दया शंकर अवस्थी व उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी अवस्थी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News