Tejas khabar

प्रशासनिक विधिक शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रशासनिक विधिक शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
प्रशासनिक विधिक शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

2-शिविर में मौजूद लोग

दिबियापुर । कस्बा रामगढ़ में स्थित पूजा मैरिज में अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रशासनिक विधिक सिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया।वहीं शासन की योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें ग्राम पंचायत हरचंदपुर के वरिष्ठ नांगरिको के साथ साथ नौजवानों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। किया। मुख्य अतिथि योगेश चन्द्र स्वामी ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनायें चल रही हैं जिससे पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

यह भी देखें : समाधान दिवस समस्यायों के त्वरित निस्तारण के एस पी ने दिए निर्देश

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए बताया कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना में यदि किसी के साथ कोई घटना घटित होती है तो 45 दिनों के अन्दर आप सभी दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पी एम रिपोर्ट, पंचनामा,एफ आई आर,आदि दस्तावेज आपको तहसील में जमा करने होंगे ।उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव से पात्र व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है और उसे न्याय के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।अंत में बोलते हुए कहा कि माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार कोई भी कृषक भाई पराली न जलाएं।

यह भी देखें : बढ़ रही घटनाओं का खुलासा न होने से व्यापारियों में आक्रोश

ग्राम पंचायत हरचंदपुर के लेखपाल रविकांत दीक्षित ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार के आदेशानुसार घरौनी बनाने का काम चल रहा है अंत में ग्राम प्रधान राजीव कुमार आर्या ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक पहुचाने के लिए आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है।कार्यक्रम का संचालन कृषि तकनीक सहायक अनिल कुमार सिंह व अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजीव आर्या ने की इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र प्रजापति,ग्राम पंचायत की आगनवाड़ी कार्यकत्री रानी गुप्त, सरोज देवी,आशा बहु मंजू देवी ,महेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, रवि बाथम, तेज सिंह बाथम अजमत अली,अरविंद पाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, गौरव आर्या,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखें : ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली हुई फेल आधे घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन

Exit mobile version