Tejas khabar

बहुजन मैत्री एवं संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन

बहुजन मैत्री एवं संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन
बहुजन मैत्री एवं संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन

रामगढ़ । विधानसभा बिधूना के गांव भेलूपुर महाराजपुर में बहुजन मैत्री एवं आरक्षण बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बाबासाहेब आंबेडकर के प्रपौत्र राज रतन अंबेडकर जीने तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया उन्होंने कहा आजादी के 75 साल के बाद भी दलित ओबीसी समाज को नहीं मिल रहे अधिकार नौजवानों को अपने हक की लड़ाई के लिए ऊर्जावान बनो नकि किसी की गुलामी करने के लिए पैदा हुए हो राज रतन अंबेडकर ने कहा की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा ।

चाहे मेहनत करो, मजदूरी करो लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाओ अगर आपका बच्चा शिक्षित होगा तभीआप अपने समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के काबिल बनेगा अपने वोट की कीमत समझो बहुजनों को जो वोट डालने का अधिकार मिला है इसके लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को बहुत लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी तब जाकर आपको वोट डालने का अधिकार मिला है। केंद्र सरकार संविधान के साथ-साथ वोट और आप के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है ।वही केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार कभी भी बहुजनों की हितैषी नहीं हो सकती है ।आपके अधिकारों को समाप्त जा रहा है ।

यह भी देखें : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नसबंदी के बाद भी महिला हुई प्रग्नेंट

एक बार फिर यह सामंत शाही सरकार बहुजनों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है ।आपके आपको अपने अधिकार अपने वोटों की ताकत से खुद छीनने होंगे ।अपने अधिकारों की लड़ाई लगने के लिए सभी दो बहुजनों को एकजुट होना पड़ेगा ।तभी देश का संविधान सुरक्षित रहेगा वही कार्यक्रम में आए धर्मगुरु बौद्ध आचार्य सुमित रतन थैरो ने सो रहे नौजवानों को अपने जोशीले भाषणों से नई ऊर्जा देकर जगाने का काम किया ।धर्मगुरु ने सभी भाइयों से अपील की कि अपने वोट को कपड़े ,पैसों और दारू में मत बेचो ऐसा करके तुम अपने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान मत करो। तुम्हें वोट देने का अधिकार बड़ी मुश्किल में मिला है इस अधिकार को बर्बाद मत होने दो ।

आप लोग अपने वोट को बेचकर अपने परिवार और अपने समाज को गुलामी की ओर मत धकेलो राज रतन अंबेडकर जी ने कहा एक तरफ केंद्र सरकार संविधान व बहुजनो के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर बहु जनों की हितैषी बनकर गुमराह करने का कार्य कर रही है ।सामंत शाही सरकार बहूजनों को जाति पाति में बांटने का कार्य कर रही है इनको डर हैकि बहुजन जिस दिन एक हो गए उस दिन हमारे हाथ से हमेशा के लिए सत्ता चली जाएगी ।यह लोग सत्ता पर काबिज होकर कही हम लोगों को गुलाम ना बना लें इसलिए जाति पाति में बांटकर आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं ।यदि समाज नहीं जागा तो आने वाले दिनों में दलित नेतृत्व भिन्न हो जाएगा स्थिति पूरे समाज के लिए बेहद खतरनाक हो गई।

यह भी देखें : देश की बेटियों को सुनाई जाएं वीरांगनाओं की गाथाएं

हमें अपना नेता वह चाहिए जो अपने समाज के हक के लिए लाई जा सके ।वही कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, बिधूना विधानसभा अध्यक्ष रामसनेही पाल ,विधानसभा प्रभारी सुशील वर्मा, स्नेहल यादव ने सभा को संबोधित किया ।वही कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि माननीय राजरत्न अंबेडकर जी का कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपा नेता व अंतर्राष्ट्रीय कैंसर सर्जन डॉक्टर नवल किशोर शाक्य व उनकी पत्नी प्रियंका शाक्य के द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर व माल्यार्पण करके किया गया।

साथ कार्यक्रम के आयोजक डॉ नवल किशोर शाक्य ने क्षेत्र से आए हुए सभी लोगों का अभिवादन व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कमल सिंह रंजीत, रंजीत दोहरे ,सुशील वर्मा ,राहुल चौधरी ,प्रबल प्रताप सिंह मास्टचेफ भीम आर्मी ,रवि त्याग सदस्य जिला पंचायत, अश्वनी शाक्य, दशरथ शाक्य, पिंटू यादव, अजीत सिंह, हरी गुलाब सिंह ,डॉ राजेंद्र कुमार ,डॉ दिग्विजय सिंह ,महेंद्र सिंह ,राहुल सविता ,सोमपाल गौतम ,धर्मपाल, विकास राणा, रामकिशन ,राजवीर सिंह, अभिषेक दोहरे, सुदीप कुमार,डाक्टर अंजू शाक्य सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : तमंचे के बल पर जिप्सी सवार बदमाशों ने बस में मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूटे

Exit mobile version