
जालौन: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उरई मुख्यालय के विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों उद्यमियों और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की जिसमें ओडीओपी योजना की धीमी रफ्तार को तेजी लाने के लिए बैंक से लंबित दस्तावेजों को जल्द पूरा कर कागज उद्योग से जुड़े उधमियों को योजना का लाभ दिलाया जा सके बैठक में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत जिले की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों और उद्यमियों के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की गयी इसके साथ ही पहली बैठक में उठाई गई उद्यमियो के समस्याओं के निस्तारण संबंधी रिपोर्ट का अवलोकन करने के साथ अगली बैठक तक निस्तारण के सख्त आदेश दिए.
यह भी देखें…भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पीड़ित परिवार से मिलने असोहा पहुंचे
जिले में हर माह होने वाली जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्योग उपायुक्त योगेश कामेश्वर की देखरेख में एजेंडा तैयार करवाया गया जिसमें उपायुक्त ने बताया सभी उद्यमी निवेश मित्र योजना के तहत पंजीकृत करा कर सिंगल विंडो योजना का लाभ उठा सकते हैं इसमें सभी विभागों के क्लीयरेंस और अनुमोदन समय से ऑनलाइन कर दिया जाएगा साथी उपायुक्त ने बताया शासन द्वारा भौतिक लक्ष्य के रूप में 75 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया जारी कर दी है जो व्यक्ति को योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह उद्योग बंधु के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते 5 आवेदन पत्र जो लंबित हो गए थे इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न उद्योगों के लिए 45 लाख का ऋण उद्यमियों को वितरित करा दिया गया है
यह भी देखें…उन्नाव के निकट रेल पटरियां ले जा रही मालगाड़ी का इंजन बेपटरी
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया निवेश मित्र पोर्टल पर हाउसिंग विभाग से 7 खाद्य सुरक्षा विभाग से 1 यूपीएसआईडीसी से 9 प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से 12 और कृषि विभाग से 2 मामले लंबित है इन मामलों को एक हफ्ते के अंदर निस्तारित कर आख्या प्रषित कर योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को पहुँचाया जाए.