नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय थल सेना के लिए सरकारी क्षेत्र के उपक्रम हैवी वेहिकल्स फैक्ट्री (एचवीएफ) से नई क्षमताओं से लैस 118 मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन एके-1ए खरीदेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह सौदा 7,523 करोड़ रुपए का है।
यह भी देखें : पीएम मोदी आज से चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर
ये टैंक रक्षा मंत्रालय के प्रतिष्ठान-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किए हैं। इनमें इसके पिछले संस्करण एमके-1 की तुलना में 72 नई विशेषताएं हैं और यह पहले से अधिक स्वदेशी है। कहा जा रहा है कि इस आर्डर से देश की 200 कंपनियों को एचवीएफ के साथ काम करने के अवसर मिलेंगे और नौकरियों के 8000 नए अवसर पैदा होंगे। मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की दिशा में बड़ा कदम है।
यह भी देखें : पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में घमासान के आसार बढ़े,सिंहदेव पहुंचे दिल्ली
गौरतलब है कि श्री मोदी ने पहला एमके-1ए टैंक 14 फरवरी 2021 को थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवने को चेन्नई में सौंपा था। बयान के मुताबिक टैंक के नए संस्करण में 72 नयी खूबियां हैं।