Tejas khabar

5 साल की संविदा नियुक्ति के मसौदे का जताया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

5 साल की संविदा नियुक्ति के मसौदे का जताया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन
5 साल की संविदा नियुक्ति के मसौदे का जताया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

औरैया में युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

औरैया। उत्तर प्रदेश कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्तावित सरकारी विभाग समूह ख एवं ग के पदों पर नियुक्त (संविदा पर) एवं विनियमितीकरण नियमावली 2020 के लागू किए जाने को लेकर सोमवार को कुछ लोगों ने ककोर मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है।

यह भी देखें :औरैया में 16 और कोरोना संक्रमित मिले , 16 ठीक भी हुए

जिला अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि समाचार पत्रों की सूचना के अनुसार यह नियमावली पूर्व में गतिमान भर्तियों पर भी लागू होगी। कहा कि पिछले 4 वर्षों से विभिन्न भर्तियों के परिणाम भी लंबित हैं। यह परिणाम कब आएंगे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है , और यदि परिणाम आ भी जाते हैं तो उसके बाद भी संविदा पर नियुक्त और संविदा आधारित मानदेय प्रतियोगी अभ्यर्थियों की आशाओं पर कलंक साबित होगा। जिसे उसने अपने लिए , अपने परिवार के लिए , अपने प्रदेश के लिए व अपने देश के लिए देखा है।

यह भी देखें :इटावा में दो और संक्रमित मरीजों की मौत, 86 नए पॉजिटिव केस सामने आए

ज्ञापन देने वालों ने कहा कि नैतिकता , देशभक्ति व कर्तव्य परायणता जांच के लिए यह नियमावली प्रस्तावित है। नये नियम प्रतियोगियों के लिए विष का काम करेंगे। 5 वर्षीय संविदा अवधि भ्रष्टाचार व धन उगाही को प्रेरित करेगा। वही स्वतंत्र रूप से संविदा कर्मियों को कार्य करने में वाधा उत्पन्न करेगा। भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य योग्य का चयन होती है। ऐसे तो अनंत काल तक योग्यता परीक्षण की प्रक्रिया बनकर रह जाएगी। जिस पर प्रदेश का संपूर्ण ढांचा अस्त व्यस्त हो जाएगा। कहा कि इस प्रकार की किसी भी नियमावली के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी नहीं दी जाए। जहां एक और भ्रष्टाचार व शोषण को बढ़ावा देगा , वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी अभ्यर्थियों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने को विवश होना पड़ेगा।

यह भी देखें :हरिवंश फिर विजयी होकर राज्यसभा के उपसभापति बने

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उपेंद्र कुमार , शिवम कुमार , ऋषभ गुप्ता , प्रदीप कुमार , मंजेश कुमार , सौरभ पोरवाल , सौरभ शाक्य , अश्वनी कुमार , अमित कुमार , नेम चन्द्र , जय सिंह , भानु प्रताप यादव , विमल कुमार , अंकुश पुरवार , दिग्विजय सिंह , शन्नी यादव व मयंक कुमार आदि लोग शामिल रहे।

यह भी देखें :भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया सहित 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गए

Exit mobile version