Home » बिहार में भाजपा के वैक्सीन संबंधी वादे पर विपक्ष साध रहा निशाना,बसपा ने रोचक बनाया यूपी का राज्यसभा चुनाव

बिहार में भाजपा के वैक्सीन संबंधी वादे पर विपक्ष साध रहा निशाना,बसपा ने रोचक बनाया यूपी का राज्यसभा चुनाव

by
Top10
Top10
Top10

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को कोयला घोटाले में तीन साल की सजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को सोमवार को कोयला घोटाला मामले में तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है। दिलीप को 1999 के झारखंड कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित मामले में दोषी ठहराया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत CBI की दलीलें सुनने के बाद 26 अक्टूबर के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने दोषियों को स्वयं व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे दिलीप रे के अलावा, सीबीआई ने अन्य दोषियों के लिए आजीवन कारावास की मांग की थी। दिलीप को भारतीय दंड संहिता आईपीसी की 409 सहित विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया था।

बिहार में भाजपा के वैक्सीन संबंधी वादे पर विपक्ष साध रहा निशाना

भाजपा ने बिहार चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कहा कि चुनाव जीते तो प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी। विपक्ष इस पर हंगामा कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि चुनाव वाले राज्य में फ्री वैक्सीन का वादा बाकी राज्यों से भेदभाव है। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने रविवार को दावा किया कि देश के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री दी जाएगी। हालांकि सारंगी ने भी ये दावा उड़ीसा के बालासोर में एक चुनावी मीटिंग के बाद किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री उपलब्ध करवाने का ऐलान कर चुके हैं। हर आदमी के वैक्सिनेशन पर करीब 500 रुपए का खर्च आएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान आया सामने

चीन सीमा पर तनाव के बीच उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 हटाने की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया है कि पाकिस्तान और चीन से युद्ध कब होना है। स्वतंत्र देव ने यह बातें बीते शुक्रवार को बलिया जिले के सिकंदरपुर में विधायक संजय यादव के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कब क्या होना है ये सब तय है। राम मंदिर का निर्माण कब होगा? अनुच्छेद 370 कब खत्म होगा? पाकिस्तान से युद्ध कब होगा? चीन से युद्ध कब होगा? यह सब पीएम मोदी ने तय कर रखा है। लेकिन देश का अपमान नहीं होगा।

बसपा ने रोचक बनाया यूपी का राज्यसभा चुनाव

बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर और बिहार के प्रभारी रामजी गौतम ने सोमवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। अब भाजपा सिर्फ 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। ऐसे में बसपा प्रत्याशी की जीत आसान नहीं है। बता दें कि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होना है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव नामांकन कर चुके हैं। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी रामजी गौतम ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। हमें उम्मीद है कि वो जीतकर राज्यसभा जाएंगे। उत्तर प्रदेश के विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा की आठ और सपा की एक राज्यसभा सीट पर जीत तय है। बसपा और कांग्रेस अपने विधायकों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में नहीं है, जिसके चलते भाजपा 9वीं राज्यसभा सीट भी जीतने की कवायद में जुटी थी। लेकिन बसपा प्रमुख मायावती ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है, जिसके चलते अब राज्यसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।

मेदांता से डिस्चार्ज हाेकर लखनऊ लौटे मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। वे कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर लखनऊ पहुंच गए हैं। मेदांता गुरुग्राम में 15 अक्टूबर को भर्ती हुए थे। वे अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और लखनऊ आवास पर आराम करेंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट 15 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उनके बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनको लेकर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल गए थे, जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पुष्टि हुई थी। अखिलेश यादव उपचुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में चल रही मीटिंग को छोड़ अचानक मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे।

जालौन में फांसी पर लटके मिले दंपति के शव

यूपी के जालौन जिले में माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर में सोमवार को एक दंपती के शव फंदे से लटकते मिले। पड़ोस में रहने वाले लोगों को मकान के अंदर से दुर्गंध आई तो उन लोगों को पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मकान का दरवाजा खोला तो मकान के एक कमरे में दंपती के शव लटके थे। दंपती ने खुदकुशी क्यों की? इसका जवाब अभी नहीं मिल सका है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा और उन्हें कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है कि दंपत्ति ने किन कारणों से आत्महत्या की है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से साधुओं की गाड़ी पलटी

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान से गंगा स्नान करने आ रहे साधुओ की कार टायर फटने से डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में सात संत घायल हो गए। संतों को पुलिस और यूपीडा ने मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया है। जहां दो संतों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहन दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर यथासंभव मदद करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश मिलने के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद घायल साधुओं का हाल लेने मेडिकल कालेज पहुंचे।

इटावा में अवैध असले की टेस्टिंग करते समय चली गोली से मां की मौत

अगली खबर इटावा जिले से है यहां के इकदिल थाना क्षेत्र में अवैध असलहे की टेस्टिंग कर रहे युवक द्वारा चलाई गई गोली से युवक की 45 वर्षीय मां की मौके पर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है। महिला के पति ने बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि युवक नशे की हालत में था और अपने दोस्तों के साथ दशहरे के मौके पर फायरिंग करने की कोशिश कर रहा था।

ड्रग्स लेते रंगे हाथों पकड़ी गई देवों के देव महादेव की एक्ट्रेस

NCB ने ‘देवों के देव- महादेव’ की एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को ड्रग्स लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद से मामले में काफी एक्टिव है और इसमें कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान का नाम भी सामने आया है। सावधान इंडिया जैसे शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस के साथ फैजल नाम का एक पैड्लर भी गिरफ्तार किया गया है। फैजल और प्रीतिका के पास से 99 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोंनों को ही 5 नवंबर तक हिरासत में रखा गया है। बता दें, एनसीबी के ऑफिसर्स ने वर्सोवा में एक्ट्रेस को ड्रग्स लेते पकड़ा। एनसीबी के लोग मुंबई के वर्सोवा में आम कपड़े पहन पहुंचे थे। ताकि किसी को भी शक न हो। इस ऑपरेशन में 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बिच भिड़ंत आज

आईपीएल के 13वें सीजन का 46वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा। टॉप-3 में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की हार के बाद प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए जंग रोमांचक हो गई है। पंजाब और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के विजेता के लिए प्ले-ऑफ की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो कोलकाता ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया था। दुबई में खेले गए सीजन के 24वें मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 5 विकेट पर 162 रन ही बना पाई थी। पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो कोलकाता 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News