फर्रूखाबाद। फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात एक करोड रुपए कीमत की 10 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तस्कर यह काम एक डीसीएम के जरिए करते हैं। उन्होंने डीसीएम में नीचे एक बॉक्स बना रखा था जिसमें झारखंड के रामगढ़ से अफीम छिपाकर बरेली पहुंचाई जाती थी।
यह भी देखें : इटावा में 16 और पॉजिटिव मरीज सामने आए
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि बीती रात शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सातनपुर आलू मंडी में 10 किलो अफीम लेकर एक डीसीएम खड़ी है। जिसके बाद शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, दारोगा मोहम्मद अकरम, दारोगा राजीव कुमार ने घेराबंदी कर दी। पुलिस ने मौके से एक डीसीएम और 10 किलो अफीम के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों ने अपने नाम जनपद बदायूं फैजगंज बेहटा कौरेरा निवासी भानु प्रताप पुत्र राधेश्याम, जनपद बरेली के अलीगंज शेखपुर निवासी तेजपाल पुत्र होरी लाल व रतनेश पुत्र होरी लाल, बरेली के ही कमालपुर निवासी महिपाल पुत्र तेजराम बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड के रामगढ़ से अफीम की खरीद करके बरेली निवासी श्याम बिहारी, प्रेम सिंह, विजय सिंह को बिक्री करते थे, वह उसकी पंजाब में तस्करी करते थे।
यह भी देखें : हरियाणा से कानपुर ले जाई जा रही 96 पेटी अवैध शराब सहित दो पकड़े
महिला से पर्स लूटने की घटना का भी खुलासा
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि 2 दिन पूर्व फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर क्षेत्र से एक महिला से पर्स लूटकर भागे दो आरोपियों को तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल एवं नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया था जिसके जरिए पुलिस लुटेरों तक आसानी से पहुंच गई।