गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर दो जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 29 जुलाई तक चलायी जा रही 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बलिया त्रिसाप्ताहिक विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 27 फेरों के लिये तथा 31 जुलाई तक चलायी जा रही 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार 30 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।
यह भी देखें : डीएम,एसपी ने दोनों संप्रदायों से त्योहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक चलायी जा रही 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार 02 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को 36 फेरों के लिये तथा पूर्व से 02 अगस्त तक चलायी जा रही 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार आगामी 27 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 36 फेरों के लिये किया जायेगा।
यह भी देखें : शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह
उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों का समय, ठहराव एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा तथा रेक संरचना में परिवर्तन किया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।