Tejas khabar

कोरोना काल मे 11 से 8 बजे तक बाजार खोले जानें की ब्यापार मण्डल की मांग

व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा

इटावा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिये प्रशासन द्रारा बाजार खोलने और बन्द करने के लिये एसडीएम सदर सहित व्यापार संगठनों के मात्र तीन पदाधिकारियों की संतुति पर दो पालियों में बाजार खोलने और बन्द करने में आ रही व्यवहारिक दृष्टिकोण से दिक्कत को देखते हुई एवं व्यापारियों द्रारा की जा रही व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों से शिकायतों को देखते हुये आज मंगलवार को व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सन्तोष चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।

जिसमे सभी ट्रेड की दुकानें प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोलने की मांग की गई साथ ही मुख्य बाजारों में चार पहिया गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग करने के साथ ही शहर के मुख्य चौराहों जिसमे नौरंगाबाद चौराहा, तिकोनिया, पक्की सराय राजागंज, बल्देव चौराहा, नया शहर, रामगंज चौराहा आदि पर पुलिस व्यवस्था कर भीड़ एवं यातायात को नियंत्रण करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू, ए.के.शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, शैलेष जैन जिला महामंत्री, वी.के.वर्मा उपाध्यक्ष, नरेश चन्द्र यादव कोषाध्यक्ष, कामिल कुरैशी उपाध्यक्ष, ओम रतन कश्यप महामंत्री सदर, रामू यादव आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version