OPD and surgery service started in government hospitals from tomorrow

लखनऊ

कल से सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी सेवा शुरू

By

May 24, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

घरेलू उड़ाने भी शुरू

आज यूपी सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन और अपर ग्रह सचिव ने सयुक्त रूप से मीडिया से मुखातिब हुए । स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 24 घंटे में 267 नए कोरोना के मामले पाए गए है ।3433 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है , प्रदेश में अब तक कुल 155 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है । इस समय कुल कोरोना के एक्टिव केस 2493 है । कल से सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी सेवा शुरू की जा रही है । सभी प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन सख्ती से कराया जा रहा है । अब तक आठ लाख सात हजार से ज्यादा श्रमिकों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया है ।

यह भी देखें…केंद्र व राज्य सरकार पर बसपा प्रमुख ने साधा निशाना

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम ने आज की समीक्षा बैठक में श्रमिकों को रोजगार देने के लिये माइग्रेशन कमीशन गठित करने के आदेश दिए है ।सभी कामगारों को वीमा का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए है । अब सभी मजदूरों को होम क्वारंटाइन कराने से पहले एक हजार रुपया उनके परिवार के भरण पोषण के लिये दिया जाएगा । यूपी में बाहर से आने वाले लोगों को प्रशासन को सूचना देना जरूरी होगा । प्रवासी श्रमिकों को निगरानी करने के लिये ग्राम समितियों को जिम्मेदारी दी जाएगी । गृह सचिव ने कहा कि अब तक प्रदेश में ट्रेनों और बसों से 23 लाख से ज्यादा मजदूर बाहर से आ चुके है । टिड्डी दल से फ़सलों के बचाव के लिये सभी जिलों के कृषि अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है । सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घर से बाहर निकलने वाले लोगो को मास्क पहनना हर हाल में सुनिश्चित करें । मरीजों के लिये बैडों के विस्तार हर ज़िले में करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही हर जिले में वेंटिलेटर की भी स्थापित किये जाने की व्यवस्था की जा रही है । गृह सचिव ने कहा मरीजों को मोबाइल ले जाने की सुविधा कुछ प्रतिबंधो के साथ बहाल की जा रही है