Tejas khabar

उपचुनाव में केवल सपा का हो वोट प्रतिशत बढ़ा है- अभिषेक मिश्रा

उपचुनाव में केवल सपा का हो वोट प्रतिशत बढ़ा है- अभिषेक मिश्रा
उपचुनाव में केवल सपा का हो वोट प्रतिशत बढ़ा है- अभिषेक मिश्रा

औरैया : औरैया के दिबियापुर कस्बे में सपा प्रत्याशी असीम यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए उपचुनावों में केवल सपा ही ऐसी पार्टी है जिसका वोट प्रतिशत पहले से बढ़ा है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी जीत के बावजूद भी वोट प्रतिशत कम हुआ है । उन्होंने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में सपा किसी भी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी । पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाली छोटी पार्टियों से ही गठबन्धन करेगी । प्रदेश में भाजपा के लोगों ने चुनावों में जनता को धमकाकर वोट प्राप्त किया है ।

यह भी देखें : इटावा में फेरी लगाने वाले युवक का शव चौपला पुल के पास पड़ा मिला

भय की वजह से ही लोगों ने भाजपा को वोट किया है । भाजपा झूँठी और चालाक पार्टी है । उन्होनें कहा कि जिस तरह भाजपा के लोग अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे है वह उचित नहीं है । भाजपा के इस व्यवहार का बदला जनता चुनाव में अवश्य लेगी इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का
सपा के पूर्व विधायक प्रदीप यादव, सपा के प्रदेशीय नेता प्रदीप तिवारी, जिलाध्यक्ष सपा राजवीर सिंह यादव, सहार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शयाम बाबू यादव , यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ,उदय वीर यादव ,लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव यादव , पूर्व सभासद राजेन्द्र अंबेडकर ,शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र अंबेडकर ,राजन शुक्ला ,आशीष तिवारी ,सत्यदेव सिंह ,पूर्व सभासद अजय पोरवाल ,अश्वनी शर्मा ,दीपु यादव ,महिला सभा की जिलाध्यक्ष धन देवी ,तेहराज सिंह ,सिद्गगोपाल यादव ,नीरज चौधरी ,सुदीप चतुर्वेदी ,जीतू पाठक ,दीपू यादव आदि लोगो ने मुख्य अतिथि का मालार्पण कर स्वागत किया । वही सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव यादव ने अपने टीम के साथियो के साथ मुख्य अतिथि को फरसा भेट किया ।

यह भी देखें : औरैया में एक और संक्रमित की मौत, 30 नए मरीज मिले

Exit mobile version