सपा जिला अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को संविधान विरोधी सरकार बताया
औरैया। रविवार को दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूढ़ादाना, इकौरापुर,बिरिया ग्राम में सपाइयों ने सेक्टर की मीटिंग का आयोजन किया । जिसमें क्षेत्र के जोनल इंचार्ज रविन्द्र पाल और बूढ़ादाना के सेक्टर प्रभारी विजयसिंह कोरी की अध्यक्षता में बूढ़ादाना में ,इकोरापुर में सेक्टर प्रभारी सोनू निषाद और पंकज यादव प्रधान की अध्यक्षता में, ग्राम बिरिया में अंशुल गौतम प्रधान की अध्यक्षता में सेक्टर की मीटिंग आयोजित की गई। सेक्टर बैठक में दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने काहा की 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में केवल समाजवादी पार्टी की सरकार ही भाजपा सरकार को पटखनी दे सकती है, उन्होंने कहा की भाजपा जितनी भ्रष्ट और और तानाशाही सरकार कोई दूसरी सरकार नहीं है।
यह भी देखें : शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग आवश्यक _ पूर्व कृषि राज्यमंत्री
2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य समाजवादी पार्टी करेगी। सपा जिला अध्यक्ष सर्वेशबाबू गौतम ने भाजपा सरकार को संविधान विरोधी सरकार बताया, उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने का कार्य कर रही है। इस मौके पर रामपाल यादव, बड़े सिंह गौर, अवधेश भदौरिया, अनिल पाल, पप्पू यादव,वीरेंद्र राजपूत, दीपू यादव यशपाल नायक, ओमजी यादव , अजय यादव,दिनेश निषाद, मुंशी लाल दोहरे, सर्वेश कठेरिया, देवापाल, विनय यादव बहादुरपुर एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू मौजूद रहे।