अयाना | शनिवार को तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा ने थाना दिवस में शिकायतें सुनीं। सुबह 11 बजे धूप खिलने के बाद भी पूरे दिन में महज एक शिकायत पहुंची। गांव कटघरा ब्रह्मनान निवासी शशिवेंद्र सिंह की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि उसके स्वजन उसे जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे हैं। हिस्सा मांगने पर स्वजन गाली-गलौज कर धमकी देते हैं। तहसीलदार जीतेश वर्मा ने संबंधित लेखपाल व हल्का प्रभारी को मौके पर जाकर मामला निस्तारित करवाकर जांच आख्या देने के आदेश दिए हैं।
थाना दिवस में पहुंची महज एक शिकायत
136