पोलैंड और हंगरी में रहकर टीचर करा रहे तैयारी
औरैया। युक्रेन में हमले के बाद वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र छात्राओं को वहां से सुरक्षित भारत लाया गया। छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट बना हुआ था। अब युक्रेन से निकलकर यूनिवर्सिटी के टीचर पोलैंड व हंगरी देश मे पहुंच गए हैं। जहां से उन्होनें ऑनलाइन पढाई शुरू करा दी हैं। भारत मे रह रहे छात्र भी ऑनलाइन क्लास कर कोर्स पूरा कर रहे हैं।
यह भी देखें : शताब्दी एक्सप्रेस से गाय कटने से 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन
दिबियापुर कस्बा निवासी व्यापारी मोहन पोरवाल का बेटा हिमांशु पोरवाल यूक्रेन के डैनिप्रो पेट्रोविस्क शहर की यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं। युक्रेन रूस युद्ध शुरू होने पर वह किसी तरह युद्ध के सातवें दिन बॉर्डर पार करके अपने घर वापिस आ पाए थे। इसके साथ जिले के अन्य तमाम छात्र वहां से वापिस लौटे। कुल 12 छात्र वहां से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। अब उन्हे पढ़ाई व कैरियर की चिंता थी ।
यह भी देखें : कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगा घण्टे भर जाम
किसी तरह मेडिकल यूनिवर्सिटी का स्टाफ भी बॉर्डर पार कर पोलैंड और हंगरी देशों में पहुंच गया हैं। अब युक्रेन की यूनिवर्सिटी ने दूसरे देशों से अपना ऑनलाइन सेटअप शुरु कर दिया है और पढ़ाई शुरू करा दी है। हिमांशु ने बताया कि उनका सेमिस्टर पूरा होकर 14 जून से परीक्षा होनी थी। अब परीक्षा क़ब होगी ये पता नहीं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई से कोर्स जरूर पूरा होने लगा है।