औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में हाईवे पर बीती रात्रि एक ही स्थान पर तीसरे दिन हादसा होने से एक युवक की मौत हो जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर आधा दर्जन रोडवेज बसों में जमकर तोड़फोड कर दी।
यह भी देखें : कोरोना पॉजिटिव कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन, एसजीपीजीआई में ली आखिरी सांस,पार्षद से मंत्री तक का तय किया सफर
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाईवे की अमावता क्रॉसिंग पर तीसरे दिन फिर से अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हजरतपुर काजीपुर निवासी होरीलाल (38) की मृत्यु हो गई जबकि बृज बिहारी (35) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेडीकल यूनीवर्सिटी सैंफई के लिए रेफर किया गया है। बताया गया कि वहीं मृतक के शव का बिना पंचनामा भरे पोस्टमार्टम हेतु चिचौली भेजे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयीं।
यह भी देखें : अयोध्या के विकास के लिए 100 करोड़ की योजनाओं को जल्द मिल सकती केंद्र से मंजूरी
घटना और जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित द्वारा काफी समझाने पर करीब 2 घंटे बाद जाम खुल सका, इसी बीच कुछ गुस्साए ग्रामीणों ने आधा दर्जन रोडवेज बसों व ट्रकों को निशाना बनाकर उनमें तोड़ फोड़ कर दी, सवारियों व ड्राइवरों के साथ भी मारपीट की और भाग गए। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी सुदीप कुमार मिश्रा, मौके पर मौजूद अयाना व फफूंद थानाध्यक्ष को रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करने व हाइवे पर जाम लगाने वालों को चिन्हित कर पकड़कर लाने तथा कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिये।