रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरुबख्शगंज इलाके में घर के बाहर खेल रही 01 वर्षीय मासूम बच्ची की घरवालों की लापरवाही से नाली में गिर कर दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार गुरुबख्शगंज इलाके के सलारपुर में घर के बाहर खेल रही 01 वर्षीय बच्ची की नाली में गिर कर मौत हो गई।
यह भी देखें : सोना में तेजी, चांदी यथावत
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुबख्शगंज के सलारपुर इलाके अखिलेश कुमार की एक साल की बच्ची नंदिनी घर के बाहर शाम करीब साढ़े सात बजे खेल रही थी। उसके बाद बच्ची लापता हो गई। जब घरवालों को बच्ची काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। तलाशने के बाद बच्ची घर के पास ही एक नाली में संदिग्ध हालात में पानी मे गिरी हुई मिली। बच्ची को गंभीर हालत में देख उसके घरवालो में हड़कंप मच गया। आनन फानन उसे लेकर सब लोग जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।