Home » श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, अन्य की सेना कर रही तलाश

श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, अन्य की सेना कर रही तलाश

by
Army personnel killed two militants in Kulgam district

श्रीनगर: श्रीनगर के रामबाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की मिली थी, इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया।  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सोमवार को श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दरअसल, सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ जारी है।  पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही टीमें उस क्षेत्र में पहुंचीं, उन पर गोलीबारी की गई। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।इससे पहले कुलगाम में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया। चिनिगम इलाके में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। इन दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई थी। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

यह भी देखें…अयोध्या से मथुरा के लिए निकले सिपाही का शव इटावा में मिला

जानकारी हो कि  पाकिस्तानी सेना ने कल रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की है। इस दौरान पुंछ जिले के देगवार, खड़ी एवं करमाड़ा में भी भारी हथियारों से गोलाबारी की गई है। इसमें भारतीय सेना का लांस नायक और बीएसएफ का एक जवान जख्मी हुआ है। वहीं, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। उसकी कई सैन्य चौकियां तबाह हो गई हैं। उल्‍लेखनीय है कि नियंत्रण रेखा पर अशांति पैदा करने और आतंकियों की घुसपैठ कराने का मंसूबा पाले पाकिस्तानी सेना मनकोट सेक्टर में आए दिन गोलाबारी कर रही है। 
सुंदरबनी के मल्ला इलाके में पाकिस्तान की सेना ने दोपहर करीब डेढ़ बजे भारी हथियारों से गोले दागने शुरू कर दिए। दो घंटे से अधिक समय तक गोलाबारी हुई। इसमें सेना का लांस नायक एवं बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। दोनों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, शाम करीब सवा छह बजे पुंछ जिले के खूंटी, करमाडा, कसबा, देगवार, ढोकरी और पुंछ सेक्टर में भी गोले बरसाए जाने लगे।

यह भी देखें…इटावा में परशुराम सेवा समिति 25 को करेगी मेधावियों का सम्मान

इन क्षेत्रों में पाक सेना ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने की क्षमता वाले गोले दागे। इसके लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली तोपों का इस्तेमाल भी किया गया। मोर्टार के गोले भी दागे हैं। वहीं, सुंदरबनी सेक्टर क्षेत्र में पाक ने शाम करीब साढ़े सात बजे से फिर गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार की पूरी रात गोले बरसाए थे। पाक ने भारतीय क्षेत्र के चक चंगा, गुज्जर चक, कंडियाल गांवों को निशाना बनाया। बता दें कि कल भारतीय जवानों ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में गोलाबारी करने पर पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके चार सैनिक ढेर कर दिए थे और पांच चौकियों को तबाह कर दिया था। हालांकि गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान जख्मी हुए थे। शनिवार को मनकोट के रिहायशी इलाकों में गोले गिरने से आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News