सुपौल। सुपौल जिले से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में गुटखा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली थी कि ई रिक्शा के जरिये गुटखा भीमनगर चेक पोस्ट के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा है।
यह भी देखें : जौनपुर : रामलीला के कलाकार की हृदयाघात से मंच पर हुयी मौत
इसी आधार पर चेकपोस्ट के निकट एक ई रिक्शा को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में 1901 पाउच गुटखा बरामद किया गया। श्री कुमार ने बताया कि ई रिक्शा चालक अजय कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक नेपाल के पोरताहा गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को सीमा शुल्क चौकी भीमनगर के सुपुर्द कर दिया गया है।