Home » इटावा में ट्रेन से फरार तीन जालसाजो में से एक गिरफ्तार

इटावा में ट्रेन से फरार तीन जालसाजो में से एक गिरफ्तार

by
इटावा में ट्रेन से फरार तीन जालसाजो में से एक गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के इकदिल रेलवे स्टेशन के पास से चलती ट्रेन से महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त से फरार तीन जालसाजों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इटावा के थाना प्रभारी शैलेष निगम में मंगलवार को बताया कि सोमवार को पुलिस को चकमा देकर तीन जालसाज फरार हो गए थे जिसमें से एक को इकदिल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में रिमांड के लिए ले गयी है। अभी भी दो जालसाज फरार है।

यह भी देखें : निर्जला एकादशी पर दिबियापुर सहित जगह जगह हुआ शरबत वितरण

गौरतलब है कि बीते सोमवार को सुबह 6 बजे गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से महाराष्ट्र के बांद्रा नालासुपारा थाना पुलिस के चार पुलिसकर्मी जालसाजी के आरोपी अनीस, रेहान फारूकी , कलीम अहमद को ले जा रहे थे कि तभी वह चलती ट्रेन से इकदिल रेलवे स्टेशन के पास से ट्रेन से कूदकर फरार हो गए थे। पुलिस ने अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। दो लोग अभी भी फरार है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी। पकड़े गए आरोपी को बांद्रा पुलिस को सौंपकर उसे कल सुबह गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News