- घाटमपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पानी भरे गड्ढे में गिरने से 27 लोगों की मौत
- मृतकों में ज्यादातर महिलाएं बच्चे
कानपुर। कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। साढ़ -घाटमपुर मार्ग पर हरदेव बाबा मंदिर के निकट रात में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को उचित उपचार दिलाने का निर्देश दिया है, वे स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख (कुल चार लाख) व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित पक्ष विपक्ष के देशभर के नेताओं ने घटना पर शोक संवेदना जताई है।
यह भी देखें: युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव निवासी राजू निषाद अपने रिश्तेदारों के साथ बेटे का मुंडन कराने उन्नाव के बक्सर गए थे। वहीं, से मुंडन करा कर लौट रहे ट्रैक्टर सवार ट्राली सहित हादसे के बाद पानी भरे खड्ड में जा गिरे।शाम साढ़े सात बजे के करीब हुई इस घटना से भयंकर चीख पुकार मच गई। तीन घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी। इससे पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया फिर वहां से कई घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा आसपास से 15 एम्बुलेंस मंगाई गई । डीएम और एडीजी जोन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में करीब 50 लोग सवार थे। इनमें से 27 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में रेस्क्यू अभियान पूरा कराया।
यह भी देखें: होटल में लिफ्ट लगाने के नाम पर 5 लाख की जालसाजी
कानपुर की इस घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पक्ष विपक्ष के तमाम नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए, घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। शराब बनी हादसे की वजह घटना की प्रत्यक्षदर्शी एक महिला ने बताया कि वापसी में रास्ते में एक देसी शराब के ठेके पर ट्रैक्टर को रोका गया और पुरुषों ने शराब पी। इसके बाद राजू ट्रैक्टर लहरा कर चलाने लगा।महिला के अनुसार कई बार उसे रोका-टोका गया पर वह नहीं माना।हरदेव बाबा मंदिर के पास पहुंचकर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे ट्रॉली समेत खड्ड में जा गिरा। मुख्यमंत्री स्वयं ले रहे पल-पल की खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर-रात तक घटना की अपडेट लेते रहे।उनके निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल मौके पर पहुंचे औरपल-पल की अपडेट मुख्यमंत्री को देते रहे। जिला प्रशासन भी देर रात तक अपडेट करता रहा।