Tejas khabar

औरैया में एक और संक्रमित की मौत, 30 नए मरीज मिले

CORONA UPDATE
CORONA UPDATE

औरैया। यूपी के औरैया जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में बुधवार व गुरुवार को 30 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 3107 हो गई है। इस बीच एक संक्रमित मरीज की मौत के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है।

यह भी देखें : इंदिरा के किस अभूतपूर्व कार्य की करते है विपक्षी भी प्रशंसा ?

बुधवार व गुरुवार को 30 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 18 नवंबर की देर रात एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को जिले में जहां 15 नए मरीज मिले वही 10 मरीज ठीक भी हुए। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 15 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 3107 हो गई है, जबकि अब तक करीब 2850 मरीज बीमारी से जंग जीत चुके हैं। गुरुवार को दिबियापुर के गेल गांव, मोहल्ला लोहिया नगर शास्त्री नगर तथा औरैया शहर के मोहल्ला नारायणपुर, सत्तेश्वर, 100 सैया जिला अस्पताल ,सीएमओ ऑफिस, औरैया के गांव मिहौली, सूरजपुर बिधूना, बाबरपुर, फफूंद के मोहल्ला होमगंज आदि में नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

यह भी देखें : हेलमेट न पहनने से बाइको की भिड़ंत से दूधिया सहित 3 युवक गम्भीर रूप से घायल , सैफई रिफर

Exit mobile version