- चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग उठाई , जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन
इटावा। आज पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी एसपी क्राइम सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे जहाँ उन्होंने कहा कि तीन लाइसेंस धारकों का एक लाइसेंस निरस्त किया जाएगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने 1 माह पूर्व हुई चकरनगर जैन ज्वेलर्स की चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग की युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने भरथना चौराहा सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या का समाधान किए जाने की मांग रखी जिला मंत्री इकरार अहमद ने थाने स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठक की जाए बात उठाईगणेश महोत्सव एवं पर्युषण पर्व पर जनपद के सभी धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था किए जाने की मांग जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने की जिस पर एसपी सिटी कपिल देव ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।
यह भी देखें : ब्राम्हण समाज महासभा कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरी शंकर पटेल,जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, जिला मंत्री संतोष कुमार वर्मा, जिला मंत्री इकरार अहमद,बसरेहर अध्यक्ष सोनू मिश्रा,महामंत्री राजा वसरेहर, महिला महामंत्री पूर्वी सक्सेना, अंजना दोहरे बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।