Tejas khabar

औरैया में दीवाल गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर घायल

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के सहायल क्षेत्र के सिखु गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार बनाते समय गिरने से दो मजदूर दबकर गंभीर घायल हो गये, उपचार हेतु ले जाते समय एक मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सिखु में दिनेश सिंह मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार बनवा रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से वहाँ काम कर रहे दो मजदूर रामबाबू (60) पुत्र निरपत निवासी सिखू व रामासरे निवासी दिवरी उसमें दब गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। दीवार के गिरने और दो मजदूरों के दबने से वहां पर अफरातफरी मच गयी, वहां मौजूद राजमिस्त्री राम अवतार व अन्य ने दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और मकान मालिक तत्काल उन्हें उपचार हेतु प्राइवेट चिकित्सक के पास रसूलाबाद ले गये जहां चिकित्सक ने रामबाबू को मृत घोषित कर दिया और दूसरे गंभीर घायल रामासरे को कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी देखें…औरैया में एक साथ सात एरिया हाॅटस्पाॅट घोषित

उधर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश भार्गव ने बताया कि सिखु गांव में एक मकान के निर्माण का कार्य चल रहा था, तभी अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर दब गए, जिसमें एक कि मौत हो गई और एक मजदूर को रेफर कर कानपुर भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक मजदूर रामबाबू के तीन बच्चे है जिनकी शादी हो चुकी है।

यह भी देखें…मनरेगा का काम रात में कराए जाने पर झगड़ा, प्रधान समेत चार घायल

Exit mobile version