मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर मकान बनवाने के दौरान पड़ोस का मिट्टी से बना एक मकान गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि बल्ली अड्डा मोहल्ला निवासी भगवान दास पुत्र गुरुशरण अपना मकान बनवा रहे थे, जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे।
यह भी देखें : जन स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की उच्च प्राथमिकता का विषय है:योगी
रविवार को दोपहर अचानक बगल का मकान जो मिट्टी से बना हुआ था, भरभरा कर गिर गया जिसमें भगवान दास और मजदूर दब गए। आस पास के लोग पुलिस को सूचना दे कर खुद बचाव काम में जुट गए किसी तरह तीनों को मलबे से निकाला तब तक भगवान दास की मौत हो गई थी। दोनों मज़दूरों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति बेहतर है।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है।