Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया खेत से मिट्टी खोदने में हुए विवाद में चली गोली एक घायल

खेत से मिट्टी खोदने में हुए विवाद में चली गोली एक घायल

by Tejas Khabar
खेत से मिट्टी खोदने में हुए विवाद में चली गोली एक घायल

फफूंद । शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव सियापुर में खेत से मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों मे झगड़ा हो गया । झगड़े में एक व्यक्ति ने तमँचा से फायर कर दिया जिससे एक युवक घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से घायल पक्ष से तीन तथा दूसरे पक्ष के दो लोगों को थाने ले आई है ।
घायल युवक सुमित कुमार के पिता पृथ्वी सिंह निवासी गांव हजियापुर ने थाने मे दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार को संत कुमार पुत्र कुंज बिहारी,कुंज बिहारी पुत्र मेवाराम के साथ कपिल कुमार आये और मेरे घर के सामने से मिट्टी खोदने लगे संत कुमार अपने हाथ में तमँचा लिए था।मिट्टी खोदने से मना करने पर संत कुमार ने बिना कारण फायर कर दिया जिससे मेरे पुत्र सुमित कुमार के पैर में गोली लग गई ।

यह भी देखें : पूर्व मंत्री विनय शाक्य को शांति हवन में हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

संत कुमार का पहले से इरादा ठीक नही था इसलिए उसने प्राण घातक हमला किया । घायल के चाचा राम मनोहर ने जानकारी देते हुए बताय कि गांव हजीयापुर और सियापुर मिले हुए गांव है मात्र एक सड़क दोनों गांव के बीच है । सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और विपक्षी संत कुमार निवासी गांव सियापुर व उसका एक साथी अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव सियापुर तथा पीड़ित पक्ष के घायल युवक सुमित कुमार जितेंद्र सिंह,पुत्र गजराज सिंह, दिग्विजय सिंह पुत्र विजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी गांव हजीयापुर को घटना स्थल से पकडकर थाने ले आई।

यह भी देखें : जानलेवा हमला करने के आरोपी को भेजा जेल

सीओ अजीतमल व थानाध्यक्ष हमलावार युवक को साथ लेकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने के लिए गए वही मारपीट की घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्ष कैसे आपस मे लड़ रहे हैं और वीडियो में फायर जैसी आवाज भी सुनाई दे रही है।वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जाँच करने के लिए घटना स्थल पर पहुँच गई।थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी घटना की सूचना पर जांच की जा रही है।जाँच कर आवश्यक करवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment