एक सैकड़ा असहाय लोगों को होंगे खाटू श्याम के निःशुल्क दर्शन

औरैया

एक सैकड़ा असहाय लोगों को होंगे खाटू श्याम के निःशुल्क दर्शन

By Tejas Khabar

February 26, 2023

मेरा सर्वेश्वर मेरा खाटू वाला श्याम ट्रस्ट की ओर से सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए

औरैया। दिबियापुर के होटल शांति पैलेस में मेरा सर्वेश्वर मेरा खाटू वाला श्याम ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फैसला लिया गया कि हर साल 100 असहाय लोगों को खाटू श्याम का तीर्थ निशुल्क कराया जाएगा। इसके साथ ही इसी साल कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम कराने की भी रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में कानपुर में डीपीआरओ कमल किशोर व संस्था के पदाधिकारियों ने करीब दो सौ सदस्यता को प्रमाण पत्र वितरित किए।संस्था के अध्यक्ष दिलीप यादव ,महामंत्री बिल्लू गुप्ता व उपाध्यक्ष अमित कुमार बंटी ने बताया कि संस्था ने फैसला लिया है |

यह भी देखें : फीस नहीं जमा की तो बाइक रखवा ली गिरवी

के नाम पर ओटीपी मांगा,अब हर माह बुजुर्ग महिला के खाते से कट रहे 6 हजार रुपएकि क्षेत्र से हर साल 100 गरीब लोगों को निशुल्क खाटू श्याम की यात्रा कराई जाएगी। इसके साथ ही इसी साल खाटू श्याम के गीतकार कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम भी कराया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में सदस्यों के अलावा सभी लोगों को खाटू श्याम का चित्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष प्रशान्त गुप्ता शक्ती भाई ,प्रियेश तिवारी, अजय पैराडाइज, मोहित सिंह,विक्की दुबे,राहुल यादव, राहुल दीक्षित, पवित्र दुबे,कुलदीप दुबे,अक्षय शुक्ला,हिमांशु चौबे,संजय तिवारी,अनिल पांडेय,विनीत त्रिपाठी,मोहित अवस्थी, हिमांशु,छुट्टन वाजपेई, गौरव दुबे,पवन दुबे,वैभव चौहान,अभिषेक सिंह,जनार्दन गुप्ता, अंशु ठाकुर, रेनू गुप्ता मौजूद रहे। संचालन धीरज शुक्ला ने किया।