Site icon Tejas khabar

अंगीठी के जहरीले धुयें से एक की मौत,दो बीमार

अंगीठी के जहरीले धुयें से एक की मौत,दो बीमार

कौशांबी । उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में बुधवार को अंगीठी के जहरीले धुयें की चपेट में आकर एक महिला की मृत्यु हो गयी जबकि मूर्छित अवस्था में मिले दो अन्य का उपचार किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुजातपुर (बम्हरौली) गांव में आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक दंपति समेत तीन लोग बेहोशी अवस्था में कमरे में पाए गए, जिनमें से एक महिला की मृत्यु हो गई।

यह भी देखें : सरयू तीरे जलाए गए आस्था और आत्मीयता के दीप

उन्होने बताया कि सुजातपुर गांव निवासी संजय,पत्नी नीतू और मां कमला देवी मंगलवार की रात एक ही कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होने कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी। आज सुबह दस बजे कमरे के अंदर तीनों लोग बेहोश अवस्था में पाए गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर ले जाया गया चिकित्सकों ने नीतू को मृत्यु घोषित कर दिया। संजय और उसकी मां कमला देवी का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version