कौशांबी । उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के शीतला धाम कडा़ थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव में आज निर्माणाधीन जीना गिर जाने से मलबे में दबाकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्तियों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें : इटावा में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व लेखपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलीपुर जीता गांव निवासी मेवालाल अपने घर के अंदर ज़ीना बना रहा था उसके साथ बेटा राजेंद्र के अलावा रमेश , कालेश्वर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ज़ीने का ढांचा गिर गया जिसके मलबे में चारों लोग दब गए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर आ गये चारों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। अधिक चोट होने के कारण राजेंद्र (40) की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि मेवालाल उसका रिश्तेदार कालेश्वर एवं मजदूर रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए।