Home » ट्रकों एवं बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर

ट्रकों एवं बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर

by
ट्रकों एवं बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर

औरैया। बुधवार देर रात लगभग एक बजे औरैया कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गांव में हाइवे पर ओवरब्रिज के पास बने एक कट से एक ट्रक शहर में अंदर जाने को मुड़ रहा था। इसी बीच कानपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा एक दूसरे ट्रक का चालक मुड़ रहे ट्रक को न देख पाने के चलते सीधा ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक में मौजूद क्लीनर बुरी तरह से ट्रक में फंस गया। इसी दौरान कानपुर की तरफ जा रहा एक बाइक सवार भी अचानक से ट्रकों के बीच हुई भिडंत में एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह भी बाइक समेत हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी देखें : पुलिस की पहल से दिव्यांगों के लिए थानों में बनाई गई रैंप

घटना की जानकारी होते ही रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय, इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज काली चरन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि टक्कर के बाद क्लीनर का शव बुरी तरह से ट्रक में फंस गया। जिसे बाद में कटर से ट्रक की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। बताया कि इस बीच घटना में घायल हुए बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने घायल को कानपुर रेफर कर दिया।

यह भी देखें :मिसेज यूनिवर्स की दौड़ में औरैया की प्रतिमा शर्मा

मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

ट्रकों के बीच हुई भिडंत की घटना में मृतक क्लीनर के भाई सत्यभान राजपूत निवासी भीखमपुर दयालपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा भाई जितेंद्र कुमार (24) पुत्र राकेश कुमार गाड़ी लेकर औरैया से कानपुर की ओर हाजी पेट्रोल पंप से भाऊपुर ओवरब्रिज की तरफ सड़क किनारे जा रहा था। तभी शताब्दी होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी देखें :औरैया में हर्ष फायरिंग से तिलक चढ़ाने आए युवक की मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News