दिबियापुर। रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ औरैया के मुख्य मार्ग कानपुर प्रांत की योजना के अनुसार ग्राम प्रमुखों / ग्राम समिति का अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ| ।जिसका व्रत सुभाष शुक्ला विभाग मार्ग प्रमुख इटावा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी समिति सदस्य ने दिया। जिले के सभी खंडों के 120 ग्रामों से 340 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की| इसमें प्रथम सत्र में अमरनाथ (प्रांत मार्ग प्रमुख) ,द्वितीय सत्र राजेन्द्र जी( क्षेत्रीय मार्ग प्रमुख प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश) एवं समापन सत्र रज्जनलाल जी( विभाग संघचालक इटावा विभाग) का पाथेय प्राप्त हुआ।
यह भी देखें: औरैया में नए बने थानों का एसपी ने किया दौरा, इंजीनियर भी रहे साथ
अंत में जिला कार्यवाह जीवाराम जी ने आए हुए सभी स्वयंसेवक बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी रणवीर सिंह जी( जिला संघचालक औरैया) , अनूप जी (जिला प्रचारक औरैया), रविशंकर जी (सह विभाग कार्यवाह इटावा) एवं प्रांतीय आयाम कार्य समिति के सदस्य प्रवीण , राघव मिश्रा ,रामअवतार जी ,मुनीश त्रिपाठी आदि स्वयंसेवक लोग उपस्थित रहे।