Tejas khabar

एक दिवसीय जनपद स्तरीय संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन हुआ

एक दिवसीय जनपद स्तरीय संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन हुआ

दिबियापुर। उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2023 हेतु औरैया जिले में शनिवार को उप्र सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर गुरु ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, चेयरमैन राघव मिश्रा सहित कई भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकताओ,आम जनमानस की उपस्थिति में दिबियापुर नगर पंचायत के वार्ड इंदिरा नगर पार्क में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। पौधारोपण अभियान में महिलाओं, स्कूली बच्चों ने भी हिस्सेदारी की। वही नगर विकास राज्यमंत्री ने पर्यावरण में वृक्षारोपण से होने वाले बदलाव के सम्बन्ध में सभी को जानकारी देते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य अथवा कार्य क्षेत्र से प्रथक, हमारी पीढ़ी के भविष्य हेतु किया गया प्रयास है, जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सभी लोग अपने जन्मदिन पर भी अपने नाम से पौधरोपण कर पौधों की देखभाल के लिए आहवान किया।

यह भी देखें : रेन ऑफ द कैच कार्यक्रम में वृक्षारोपण एवं लेखन का कार्यक्रम हुआ

उन्होंने बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने की अपील की। और दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा के पहल की भी नगर विकास राज्यमंत्री ने तारीफ की। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा व चेयरमैन राघव मिश्रा ने भी आम जनमानस से पौधारोपण कार्यकम में भारी तादाद में भाग लेने की अपील की। चेयरमैन राघव मिश्रा ने नगर विकास राज्यमंत्री राकेश कुमार सिंह राठौर को नगर में जलभराव की समस्या का निराकरण किए जाने हेतु आगणन के अनुसार धनराशि उपलच्ध कराए जाने का मांग पत्र दिया। मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री सहित भाजपा जिलाध्यक्ष , अधिकारीगणों को चेयरमैन राघव मिश्रा ने स्मृति चिह्न, मालार्पण, पट्टिका पहनाकर स्वागत किया ।

यह भी देखें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चौपाल लगाकर आम जनमानस को किया जागरूक

सभासद राहुल दीक्षित ने भी नगर विकास राज्यमंत्री को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एडीएम एम पी सिंह, सदर एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, सीओ प्रदीप कुमार,डीएफओ औरैया ,ईओ विनय पांडेय, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र बाबू ,ब्रांड एम्बेसडर नेहा कुशवाहा सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललिता दिवाकर,जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी, रामू पांडेय,मंडल उपाध्यक्ष सौरभ राजपूत,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि, पवन दुबे,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज,योगेश तिवारी,सुशील दुबे,मनीष गुप्ता,अभिनंदन राठौर आदि लोग मौजूद रहे। उधर नगर विकास राज्यमंत्री ने बिधूना नगर के चेयरमैन आदर्श मिश्रा की उपस्थिति में पौधारोपड़ किया।

यह भी देखें : कोटेदार के चेहरे पर कालिख पोतकर चप्पलों से की पिटाई

मालूम हो कि जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जनपद में प्रस्तावित लक्ष्य में वन विभाग सहित अन्य 36 विभागों द्वारा 47 लाख, 42 हजार, 956 पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा, जिसमें शनिवार को हुए वृक्षारोपण जन आन्दोलन अभियान में 40 लाख, 04 हजार, 888, तथा 15 अगस्त को अवशेष 7 लाख, 38 हजार, 68 का वृक्षारोपण किया जायेगा।

Exit mobile version