अब दिबियापुर सीएचसी में भर्ती किए जाएंगे कोरोना संक्रमित
औरैया: आसपास के जनपदों में कोविड-19 हॉस्पिटल्स में बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मद्देनजर अब औरैया के दिबियापुर सीएचसी में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल्स में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा। रविवार को इटावा से सुबह एक कोरोना संक्रमित को दिबियापुर लाकर भर्ती कराया गया। दोपहर में दो कोरोना संक्रमित मरीज फर्रुखाबाद से दिबियापुर पहुंचे । बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इटावा सहित आसपास के जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज आदि जनपदों में कोरोना संक्रमितों का उपचार कर रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या उनकी क्षमता के अनुसार लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब आसपास के कोरोना संक्रमित मरीजों को दिबियापुर सीएचसी के लेबल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दिबियापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि इटावा से 2 पॉजिटिव पेशेंट को यहां लाया गया है, फर्रुखाबाद से 3 पेशेंट यहां आये हैं। बता दें कि अप्रैल के शुरुआत में औरैया में मिले तबलीगी जमात से जुड़े 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रिपोर्ट आने के बाद 3 दिन दिबियापुर अस्पताल में ही रखकर उपचार दिया गया था। बाद में उच्चाधिकारियों के आदेश पर जमात से जुड़े इन पॉजिटिव मरीजों को कानपुर के सरसोल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। दूसरी बार अब इटावा से भेजे गए पेशेंट को यहां लाया गया है।दिबियापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज को लाए जाने के बाद अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।
यह भी देखें…पांच घरों में लगी आग कई जानवर झुलसे
उपचार के लिए चिकित्सकों की तीन टीमें
दिबियापुर सीएचसी में बनाए गए लेबल-1 हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए चिकित्सकों की तीन टीमें गठित हैं। इनमें से एक टीम की ड्यूटी 15 दिन हॉस्पिटल में रहती है। इसके बाद उसे 15 दिन के लिए होटल गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन में रहना होता है और फिर उसके अगले 15 दिन टीम के सदस्य घर पर रहते हैं। दिबियापुर सीएचसी में नए आ रहे मरीजों के उपचार के लिए ज्यादातर चिकित्सक दूसरी टीम के सदस्य हैं, कुछ पहली टीम के सदस्य चिकित्सक भी बुलाए गए हैं। 50 बेड क्षमता वाले इस हॉस्पिटल में 40 तक मरीजों को सुविधाजनक तरीके से उपचार के लिए रखा जा सकता है। दिबियापुर में एक निजी हॉस्पिटल को भी कोविड-19 लेवल 2 हॉस्पिटल के रूप में शासन द्वारा अधिसूचित किया गया है।