- बांकी दो चोर भागने में सफल रहे
अयाना। थाना पुलिस ने गुरुवार रात को मुखविर की सूचना पर न्यौरी राजपुर व मई के बीच में सड़क किनारे थाना क्षेत्र से करीब दो महीने पहले चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ एक चोर को दबोच लिया वहीं दो भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना अयाना एसआई महेश चंद्र ने मुखविर की सूचना पर टीम के साथ गुरुवार रात दो बजे के करीब न्यौरी राजपुर-मई मार्ग पर संदिग्ध युवक को टैक्टर के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि निवासी चौकी थाना आयाना बताया।
यह भी देखें : प्रवर्तन टीम द्वारा औचक छापेमारी से मचा हड़कंप
आरोपी ने बताया कि उसने ट्रैक्टर अपने ही गांव के बालेश्वर दयाल के घर के बाहर से दो महीने पहले अजीत निवासी चौकी, अनीश व नीरज निवासी पूठन थाना बड़पुरा इटावा के साथ चोरी किया था। जिसे वह अनीश व अजीत के साथ बेंचने जा रहा था। थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि चौकी गांव से करीब दो महीने पहले घर के बाहर से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी किया गया था। जिसमें पुलिस टीम ने एक आरोपी को ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जल्द ही बचे हुए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।