- 10 रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज व टीम वीवर क्विक सपोर्ट इंस्टॉल करने को कहता था
- 10 रुपए रिचार्ज करते ही खाते से कट जाते 8300 रुपए
मैनपुरी – जनपद मैनपुरी में साइबर सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साईवर सैल ने विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर कंपनी के मोबाइल नंबर का केबीसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अभय नारायण ने बताया कि एक शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें बताया गया था कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीड़ित के बीएसएनएल के मोबाइल नंबर की केवाईसी नहीं होने की बात कहते हुए ₹10 का ऑनलाइन रिचार्ज और टीम वीवर क्विक सपोर्ट इंस्टॉल करने को कहा पीड़ित द्वारा एटीएम कार्ड से रिचार्ज करते ही उसके खाते से ₹8300 कट गए। जिसके संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साईवर सैल ने इसकी जांच कर घटना का अनावरण करते हुए मयंक गुप्ता पुत्र हरिशंकर निवासी भाषण गेट थाना कोतवाली भरतपुर राजस्थान, कपिल पुत्र ना मालूम कोतवाली भरतपुर राजस्थान, शीतल पुत्र ना मालूम कोतवाली भरतपुर का नाम प्रकाश में आया है। अभियुक्त मयंक गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है उनके पास ₹6000 एक एंड्राइड मोबाइल, एक लैपटॉप विभिन्न खातों के पास बुक बरामद किये है। क्षेत्राधिकारी अभय नारायण ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।