- सहायल थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का किया खुलासा
औरैया। औरैया में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 रामऔतार सिंह, का0 विष्णु कुमार,का0 कौशल मिश्रा द्वारा फतेहपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान सहायल रोड से लोडर(नं0 यूपी 79 टी 9317) आता दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति गाड़ी से कूदकर खेतों के रास्ते से भाग गये तथा ड्राइवर को मय चोरी के तीन पम्पिंग सेट इंजन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तथा फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही है।
संकट मोचन मंदिर में विचित्र पहल ने किया पौधारोपण
बरामद इंजन व भागे हुए अभियुक्तगण के बारे में गहरायी से पूछताछ करने पर अभियुक्त आशीष ने उनका नाम पुनित शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा व मुन्ना उर्फ यासीन पुत्र गुलाबशाह बताया तथा इंजन के बारे में पूछने पर बताया कि हम तीनों ने मिल कर इन इंजनों को खेत से चुराया था जिन्हें आज बेचने जा रहे थे परन्तु पकडे गयें। मालूम हो की बीते 24 सितंबर को पीड़ित विमलेन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल, आनन्द पुत्र रामबाबू व लालू कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी भैसौडी थाना सहायल द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गयी थी कि बीते 22/23 सितम्बर की रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हम तीनो के पम्पिंग सेट इंजन को चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना सहायल पुलिस ने धारा 379 भ0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी थी ।
यह भी देखें : औरैया में डॉटर्स डे पर राइजिंग क्वींस ने बालिकाओं का किया सम्मान
- गोवध निवारण अधिनियम के सहित विभिन्न थानों के अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया जिले के थाना फफूंद के एसआइ विनोद कुमार ने गस्त चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण हारुन पुत्र कासिम व कलाम उर्फ रसूल पुत्र बशीर खां निवासी सलेमपुर डेरा थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्तगण गोवध निवारण अधिनियम के वांछित थे। कोतवाली औरैया के उप निरीक्षक संदीप सिंह ने वारंटी अभियुक्त पिंटू पुत्र पप्पू लाल निवासी बहादुरपुर इंगुठिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। धारा 376d/506 IPC व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली औरैया में वारंटी था।
यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ से बनेंगी सड़के व हाईवे- नितिन गडकरी
कोतवाली औरैया के एसआइ प्रदीप कुमार ने भ्रमण के दौरान वांछित अभियुक्त यतेंद्र उर्फ सोनू पुत्र राम सिंह राजपूत निवासी बीकापुर दयालपुर थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अभियुक्त धारा 354ख/506भादवि0 में वांछित था। थाना सहायल के एसआइ रामऔतार द्वारा अभियुक्त संजय पुत्र बालेश्वर दयाल निवासी जैन पुर्वा थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 17 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद किया गया। उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 7 अभियुक्तों का चालान किया गया ।
यह भी देखें : औरैया में महिलाओं के बेहतर पोषण हेतु अभिनव पहल का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 2 परिवारों का आपस में कराया समझौता
रविवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें 5 फाइलें दायर की गई व 2 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।