औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी अजीतमल रजनीश बाबू कटियार के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दविश दी जा रही थी कि बीते 6 नवंबर को मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर उपरोक्त अभियोग मे वाँछित अभियुक्त दशरथ सिंह पुत्र स्व0 लाल बहादुर पालनिवासी भीखेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर मुरादगंज चौराह ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार
यह भी देखें: गेल इंडिया ने गोद लिये हुए टीबी रोगियों को प्रदान की पोषण किट
अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रजनीश बाबू कटियार , लालूप्रसाद, अनुज कुमार है। मालूम हो की बीते 25 नवम्बर को सुबोध कुमार सिंह पुत्र मेहरवान सिंह निवासी ग्राम ददोरा थाना इकदिल जनपद इटावा की लिखित सूचना के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा वादी के बेहनोई चन्द्रभान सिंह उर्फ सीवी सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी बीघेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को आपसी बटवारे को लेकर एक ही उद्देश्य से मारपीट कर हत्या कर देना के सम्बन्ध में मु0अ0स0 570/2022 धारा 34/302/506 भादवि बनाम दशरथ सिंह आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।