Home » अमेरिकी लोगों से 10 करोड़ की ठगी करने वाला कानपुर में गिरफ्तार

अमेरिकी लोगों से 10 करोड़ की ठगी करने वाला कानपुर में गिरफ्तार

by
अमेरिकी लोगों से 10 करोड़ की ठगी करने वाला कानपुर में गिरफ्तार
अमेरिकी लोगों से 10 करोड़ की ठगी करने वाला कानपुर में गिरफ्तार
  • विदेशी गर्ल फ्रेंड्स के बैंक एकाउंट्स का करता था इस्तेमाल
  • गिरफ्तारी के वक्त 60 लाख की कार में घूम रहा था ठग

कानपुर। कानपुर शहर के काकादेव में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका के करीब 12 हजार लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड जसराज को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को गिरफ्तार कर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया था, लेकिन जसराज फरार चल रहा था।
पेशे से फैशन डिजाइनर जसराज गिरफ्तारी के दौरान अपनी 60 लाख रुपए कीमत की लग्जरी कार पर सवार था। जांच में पता चला है कि वह दिल्ली में करोड़ों के फ्लैट में रहता है और अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों में उसकी गर्लफ्रेंड हैं।

यह भी देखें : एक दर्जन से अधिक युवा आंतकवाद की राह पर चलने की तैयारी में थे, फिर जानिए पुलिस होने कैसे पटरी पर लाई

विदेशी लड़कियों से दोस्ती कर उनके खातों का करते थे इस्तेमाल

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जसराज के पास से कई बैंकों के चेकबुक और एटीएम कार्ड मिले हैं। इन खातों में अपने हिस्से की मिली ठगी की रकम जमा की है। विदेश से अपने खाते में पैसा मंगाने के लिए विदेशी नागरिक टोड एल थॉमस के खाते में रकम मंगाई गई, लेकिन उसका खाता बंद कर दिया गया। इसके बाद जसराज ने रकम जमा करवाने के लिए कनाडा में रहने वाली महिला मित्र हर्ष बरार के खाते का इस्तेमाल किया।

यह भी देखें : स्कूल खोलने की शुरुआत प्राथमिक कक्षाओं से होनी चाहिए – ICMR

रंगीन मिजाज जसराज के तीन साथी फरार

जसराज बड़ा ही रंगीन मिजाज है। उसने भारत में राज सिंघानिया, गोल्डी थापर आदि के नाम से आईडेंटिटी पत्र बनवाई थी। इन्हीं प्रपत्रों के जरिए उसने 22 खाते खुलवाए थे। जिनमें पैसों का ट्रांजैक्शन हुआ। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इन सभी खातों को सीज कर दिया गया है। इनकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री निकलवाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके तीन फरार साथियों की तलाश की जा रही है ।

यह भी देखें : मथुरा में नन्दगाव रजवाहे में गिरी कार,तीन तीर्थयात्रियों की मृत्यु

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News