- विज्ञान प्रयोग/मॉडल/प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में एक सैकड़ा छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
दिबियापुर (औरैया )। वैदिक इण्टर कालेज में वैदिक साइंस क्लब [VP-UP0271] के तत्वावधान में विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रयोग/मॉडल/प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार शुक्ल और वैदिक साइंस क्लब के समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा से ओतप्रोत नवाचारों का प्रदर्शन किया। छात्र कृष्णा कक्षा 6 ने पानी बचाने हेतु अलार्म , कक्षा 7 के छात्र आकाश ने भूकंप डिटेक्टर तथा वरुण ने कैंडल रीसायकल लैंप कक्षा 9की छात्रा शांती ने कटीले पेड़ों से फल तोड़ने की युक्ति, कक्षा 11 की
यह भी देखें: सहपाठी युवक लड़की को फोन पर बात करने को कर रहा मजबूर
छात्राओं यथा मुस्कान ने आवारा पशुओं से खेतों को बचाने के आटोमेटिक अलार्म सिस्टम, आकृति और रंजना ने रोड सेफ्टी सिस्टम बना कर निर्णायकों का मन मोहा। विजेता छात्र छात्राओं को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु जी जयंती बाल दिवस के अवसर पर दिनांक 14 नवम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा । मोहित सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित हुई । निर्णायक मंडल में विद्यालय के भौतिकी विभाग के सेवानिवृत्त प्रवक्ता श्री गुरु नारायण अग्रवाल और रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कुमार ने बच्चों के प्रयास की भूरि भूरि प्रसंशा की और उन्हें प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण की बारीकियां बताईं ।विद्यालय के शिक्षक सौरभ शर्मा व कर्मचारी सुरेंद्र ने प्रोजेक्ट्स को सुनियोजित ढंग से रखने एवं अनुशासन की कमान सम्हाली। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया ।