औरैया। हमारे समाज मे युवतियों को झांसा देकर यौन शौषण के मामले आम होते जा रहे है मगर फिर भी आये दिन किशोरिया , युवतियां महिलाएं इसका शिकार बनती जा रहीं है। जिले में आज एक बार फिर बलात्कार का मामला सामने आया है। । जहां एक युवक ने एक 18 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसको एक वर्ष तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।
यह भी देखें : माधव राजपूत बने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष
महिला थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक झखुटिया गांव के रहने वाले पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 18 वर्ष की पुत्री के साथ सिधौना निवासी विकास यादव पिछले 1 वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है । और जब उसकी पुत्री गर्भवती हो गई तो वह शादी से इनकार करने लगा ।
यह भी देखें : जमींन के बटवारे को लेकर भिड़े भाई एक ने मर पीट कर किया घायल
बताते चलें कि इस वक्त युवती पूरे 9 माह के गर्भ से है हालांकि 112 पर दो दिन पूर्व शिकायत करने के बाद पुलिस उसकी पुत्री को अपने साथ ले आई थी जिसके बॉबजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। वही महिला थानाध्यक्ष संगम भदौरिया ने बताया कि युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।