औरैया। विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत आयोजित टूल किट वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मानस सभागार में देखते हुए तीन हलवाई किट, 09 दर्जी किट तथा आठ बार्बर किट (कुल 20 किट) लाभार्थियों को उपलब्ध कराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पात्रता के अनुरूप रोजगार देने का कार्य कर रही है |
यह भी देखें : चोर गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़ तीन चोर दबोचे गये
जिससे आमजन अपनी आय की बढ़ोतरी कर आर्थिक स्तर ऊपर उठा सकते हैं। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि प्राप्त किट के माध्यम से मेहनत से कार्य करके रोजगार को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा, उपयुक्त उद्योग अरविंद कुमार भास्कर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।