औरैया। ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दशरौरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को कथा वाचक आचार्य श्री चन्द्रेश महाराज (मथुरा से पधारे) ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा सुनाया। कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है।
यह भी देखें : राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम उमरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का किया आयोजन
राम जन्म एवं कृष्ण जन्म व बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म,अर्थ,काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। यह भी बताया कि 24 लाख की योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है। कहाकि जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब रावण का अत्याचार बढ़ा तब राम का जन्म हुआ। जब कंस ने सारी मर्यादाऐं तोड़ी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ।
यह भी देखें : पाइप लाइन डालने के बाद खुदी एवं धंसकी पड़ी इन्टरलाकिंग सड़क
कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है।भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है।परीक्षित बने अवधेश मिश्रा एडवोकेट और उनकी पत्नी डा० स्नेह मिश्रा ने सभी श्रद्धालु जनों से कथा श्रवण करने की अपील की है। इस मौके पर जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी अतुल मिश्रा, सर्वेश मिश्रा खाद्य आयुक्त, राजेश मिश्रा अपर जिला सहकारी अधिकारी, अमित मिश्रा, दीपक मिश्रा, शाश्वत मिश्रा, सोभित दीक्षित, सूर्यांश दीक्षित आदि भक्त मौजूद रहे।