Home » पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

by
पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को प्रदेश के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की गयी, जबकि 22 आरोपियों को अरेस्ट किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। इसमें पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था।

यह भी देखें : सदस्यता अभियान को बूथ – बूथ तक पहुंचाने हेतु भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने कमरकसी

इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया। वहीं इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी। इसी तरह दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसी पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी।

यह भी देखें : गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी में 31 फिलिस्तीनियों की मौत

नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने 19 एफआईआर दर्ज की जबकि 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें तीन एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गयी जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News