तेजस ख़बर

एनईपी के चतुर्थ वर्षगांठ पर शिक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया

एनईपी के चतुर्थ वर्षगांठ पर शिक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया

एनईपी के चतुर्थ वर्षगांठ पर शिक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया

औरैया। शिक्षा महानिदेशक एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व तथा उप शिक्षा निदेशक/,प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन में एनईपी 20 के चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस को खेल दिवस के रूप में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय में मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय खेलों का आयोजन एवं स्वदेशी खेलों और प्राचीन भारतीय खेलों के इतिहास और उनके महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे – रस्सी कूदना, विष-अमृत, खो-खो, कबड्डी,फुटबाल,बैडमिंटन,कैरम बोर्ड इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्सव के माहौल में किया गया।

यह भी देखें : जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एनसीओ घायल

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रतवा विक्स खंड भाग्यनगर में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने सुपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विद्यालय स्तर पर प्र.अ.सीमाराय एवं इं. प्र. अ.रेखा सविता व स्टाफ के सहयोग से छात्रों की ग्लास रेस,सैतन्ना एवं खो_खो का आयोजन किया गया। एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। इस अवसर पर स. अ. शालिनी यादव,अर्चना कुमारी,शिक्षामित्र अर्चना कुमारी,प्रियंका त्रिपाठी उपस्थित रहीं।

Exit mobile version