Tejas khabar

सावन के प्रथम सोमवार को प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर पर लगा शिवभक्तों का तांता

सावन के प्रथम सोमवार को प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर पर लगा शिवभक्तों का तांता

सावन के प्रथम सोमवार को प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर पर लगा शिवभक्तों का तांता

इटावा। भरथना क्षेत्र में सावन मास में भोलेबाबा भगवान शिव का सबसे प्रिय दिन पहिले सोमवार की भोर होते ही शिवालयों में शिवभक्तों के द्वारा ॐ नमः शिवाय के उद्द्घोष से भक्तिमय वातावरण हो गया। नगर के जवाहर रोड पर स्थित बी.आर.सी केंद्र के समीप शिव मंदिर जिसमे आस पास के क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र है। इस शिवालय को नर्मदेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। जहां प्रतिदिन शिवभक्त मंदिर में आकर विधि विधान से पूजा-पाठ कर वेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक आदि भी करते हैं। ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते है और सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

यह भी देखें : जंगल के कुएं में तलाशा जा रहा था चोरी का माल, तभी निकल आए नीलकंठ महादेव

यह भी देखें : पेड़ समाज के लिये बहुत उपयोगी-उपकुलपति

Exit mobile version