प्रयागराज । माघ मेला के चौथे महत्वपूर्ण स्नान पर्व वसंत पंचमी के मौके पर बुधवार को लाखों श्रद्धालु गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगायेंगे। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिये चाक चौबंद इंतजाम किये हैं। मंगलवार को मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई है। रात्रि में संगम में लोग डुबकी लगा रहे हैं। हालांकि पंचमी तिथि मंगलवार यानि 13 फरवरी की रात 7.52 बजे से लग गई है। उदयातिथि 14 फरवरी बुधवार को होने के कारण पंचमी का स्नान माना जाएगा।
यह भी देखें : सपा के तीन उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा पर्चा
बुधवार को शाम 5.44 तक पंचमी तिथि रहेगी। ज्योतिषचार्य आदित्यकीर्ति के अनुसार मकर राशि में बुध व शुक्र का संचरण एवं रेवती नक्षत्र शुभ योग से इस बार पंचमी स्नान अत्यंत पुण्य कारी है। मेला प्रशासन ने संगम तट समेत पूरे क्षेत्र एक दर्जन स्ननान घट बनाए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए 1500 बसें एवं 10 स्पेशल टेनों का संचालन किया गया है। मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के अनुसार घाटों पर महिलाओं के लिए एक हजार से अधिक चेजिंग रूम बनाए गए हैं। घाटों पर जल पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।