औरैया । उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा संजय निषाद ने रविवार को गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर औरैया पहुंचकर उन्होंने मलिन बस्ती का भ्रमण कर झाड़ू लगाई । इससे पूर्व भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने प्रभारी मंत्री का अंग वस्त्र पहनाकर व मालार्पण कर स्वागत किया ,इस दौरान बीजेपी व निषाद पार्टी के कार्यकर्त्ताओ ने प्रभारी मंत्री का फूल मलाओ से स्वागत किया । इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बीजेपी व निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर 2024 चुनाव व जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बातचीत की। बाद में प्रेस वार्ता कर प्रभारी मंत्री डा संजय निषाद ने एक बार फिर कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा की 2017 मेँ सपा और कांग्रेस साथ मेँ आई थी और साफ करके गयी |
यह भी देखें : युवाओं के ज्ञान और कौशल से वैश्विक नेतृत्व में देश निभाएगा अग्रणी भूमिका: आनंदीबेन पटेल
100 सीट लिया था कांग्रेस ने और 300 सीट पर सपा लड़ी थी और साफ हो गई थी सपा की कमर टूट गयी थी हम तो चाहते हैं एक बार और जो बचा कुचा हैं वो वह कांग्रेस सपा का साथ ले ले जो उत्तर प्रदेश मेँ हैं। अखिलेश यादव को लेकर प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कहा की 2022 मेँ अकेले लड़े थे हम जीते थे लेकिन अब वह इंडिया (india)को लेकिन लड़ रहे इसका मतलब वह कमजोर पड़ गए हैं और हम फिर से जीतेंगे। इस दौरान उन्होंने 50 शैया चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण करने के बाद उन्होंने ककोर स्थित जिला मुख्यालय पर अधिकारियो के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कांत पाठक,भूरे चौबे,मंडल अध्यक्ष दिबियापुर जगमोहन सिंह चौहान, राहुल गुप्ता ,दीक्षांत गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।