2020 में युवक की हुई थी शादी, 1 साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठा
औरैया। यूपी के औरैया जिले के फफूंद कस्बे में एक घर में मां की बिमारी के चलते मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पिता ने पुत्र को दी।इस पर मुंबई से पुत्र ट्रक लेकर मां की अर्थी को कांधा देने के लिए घर आ रहा था, तभी पुत्र की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई । यह खबर सुन सभी की आंखे नम हो गई, और चारो तरफ चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी। घर मे कोहराम मच गया।
यह भी देखें : नवविवाहिता कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी पर झूली हुई मौत
फफूंद नगर के मोहल्ला कटरा मनेपुर निवासी रमेश चन्द्र कठेरिया के तीन पुत्र सुमीत 23 वर्ष, अमित 21 वर्ष, अर्जुन 20 वर्ष व एक पुत्री मोहिनी 16 वर्ष है। रमेश चन्द्र व उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बीमार रहते हैं। बड़ा पुत्र सुमित ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह 7 बजे बीमारी के चलते रमेश चन्द्र कठेरिया की 55 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की मृत्यु हो गई थी |
यह भी देखें : 24 के बजाय 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर, सामने आई आठ लेन वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की शानदार तस्वीरें
यह खबर रमेश चन्द्र ने अपने बड़े पुत्र सुमित को दी। सुमित ट्रक लेकर के मुंबई था, मुंबई से वह ट्रक लेकर शुक्रवार को ही चल दिया। शनिवार को अपनी मां की अर्थी को काँधा देने के लिए आरहा था, शनिवार की दोपहर बाद उरई जालौन मार्ग पर पहुचा तभी वह गाड़ी किनारे खड़ी करके टायर की हवा चेक करने लगा अचानक पीछे से आये दूसरे ट्रक ने उसको जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह भी देखें : जेल में बिना लिखा-पढ़ी के पति के साथ रात में मिली अब्बास अंसारी की पत्नी निखत गिरफ्तार
राहगीरो की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल फोन के द्वारा पिता रमेश चन्द्र कठेरिया को सूचना दी। पुत्र की मृत्यु की खबर आते ही घर मे चीख पुकार मच गई। वहा मौजूद सभी की आँखे नम हो गई। देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्रित होगई।मृतक की 15 मार्च 2020 में शादी हुई थी, उसका एक वर्ष का बच्चा है।