उद्घाटन के दिन ही दुकानदार युवक को मारी गोली हालत गंभीर

फर्रुखाबाद

उद्घाटन के दिन ही दुकानदार युवक को मारी गोली हालत गंभीर

By

December 02, 2021

उद्घाटन के दिन ही दुकानदार युवक को मारी गोली हालत गंभीर

फर्रुखाबाद | यूपी के फर्रुखाबाद जिले से है। यहां रोडवेज बस स्टैंड के निकट उद्घाटन के दिन ही जनरल स्टोर खोलने वाले एक युवक को पड़ोसी दुकानदार से हुए वाद विवाद के बाद गोली मार दी गई। गंभीर हालत में युवक को स्थानीय लोहिया हॉस्पिटल से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर शहर कोतवाल एवं डीएसपी ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने से मरीज की हालत बिगड़ी, मौत

फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छक्का दलपत राय निवासी युवक ध्रुव पांडे उर्फ अंकित ने फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने बुधवार को जनरल स्टोर की दुकान का शुभारंभ किया था। दुकान के उद्घाटन करने को लेकर उसका पड़ोसी दुकानदार से विवाद हो गया ।आरोप है कि रात करीब 11:30 बजे विवाद के बाद दबंगों ने ध्रुव पांडे को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद छोटे भाई ने घायल दुकानदार को लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ल भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे

यह भी देखें : भिंड से अपहृत छात्र को फर्रूखाबाद में झाड़ियों फेंका

इस बीच डीएसपी सिटी प्रदीप सिंह भी अस्पताल पहुंच गए और घायल युवक के परिजनों से जानकारी ली। अप्पर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर जांच पड़ताल की। उधर गंभीर रूप से घायल युवक को लोहिया जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई रेफर किया गया है एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी टीम को लगा दिया है। पुलिस टीम हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। यह भी बताया जाता है कि घटनास्थल पर पुलिस पिकेट 24 घंटे रहती है। झगड़े के समय भी पुलिसकर्मी रोडवेज बस स्टेशन पर मौजूद थे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे।