औरैया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संघर्ष समिति अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव की देखरेख में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया ,प्रदेश संगठन मंत्री गौरव शुक्ला ,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद सिंह भदौरिया, प्रदेश संरक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष अखिलेश दीक्षित, जिला मंत्री पंकज भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष राममोहन सविता, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल दुबे, प्रशांत त्रिवेदी, अभिषेक पांडे, संगठन मंत्री सिराज अहमद ,श्यामसुंदर, ओमपाल ,चंद्रभान सिंह ,बालकृष्ण शुक्ला, राजवीर सिंह ,मुकेश आदि लोग उपस्थित हुए और उप्र शिक्षा मंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांग पत्र तथा शिक्षा निदेशक लखनऊ को लेखा अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण नई नियुक्ति होने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को एवं जनपदीय समस्याओं के लिए कार्यालय इंचार्ज जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश पाण्डेय को ज्ञापन दिया ।
यह भी देखें : बेला में नहाते समय नहर में डूबी किशोरी
उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी माँगों का निराकरण कराया जायेगा। जिसमें एसीपी एरियर भुगतान सेवा पर लेखा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर ना किया जाना एनपीएस के संबंध में वेतन समय से ना मिलना तथा जुलाई माह में बायोमेट्रिक की कॉपी मांगना सभी माँगो की आवाज उठाई गई है।